राष्ट्र के खुशियली एवं उन्नति के लिए वृक्षारोपण क्यों जरूरी है,, ऋषिपाल भदाना सोनीपत,
सोनीपत–29 जुलाई राजकीय हाई स्कूल गांव नकलोई जिला सोनीपत हरियाणा की ओर से मुख्याध्यापक रविंद्र की अध्यक्षता में राष्ट्र की उन्नति एवं खुशहाली के लिए पौधारोपण क्यों जरूरी है के विषय पर स्कूल प्रांगण में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वैचारिक क्रांति के राष्ट्रीय कवि ऋषिपाल भदाना जिला सोनीपत हरियाणा ने मुख्य अध्यापक रविंद्र एवं स्कूल स्टाफ सदस्यों व बच्चों के साथ राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम करने वाले महापुरुषों एवं शहीदों को नमन किया इस अवसर पर कविता स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया व राष्ट्र की उन्नति एवं खुशहाली के लिए सभी स्कूल के बच्चो ने पौधारोपण भी किया गया।
एक एक पेड़ देख भाल की जमेवारी भी ली इस अवसर पर ऋषि पाल भदाना ने कहा ने कहा वन संपदा के बिना कोई भी राष्ट्र समृद्धिशाली शक्तिशाली एवं खुशहाल नहीं बन सकता क्योंकि वन संपदा राष्ट्र की सबसे बड़ी संपत्ति होती है इसलिए प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य बनता है कि वह अपनी व अपने राष्ट्र को समृद्धिशाली शक्तिशाली एवं खुशहाल बनाने के लिए एक पौधा लगाकर योगदान दे और बड़ा होने तक उसके संरक्षण की जिम्मेवारी लेकर एक बच्चे की तरह उसकी परवरिश व पालन पोषण करें क्योंकि पौधों से फूल खिलते हैं खुशबू मिलती है फल खाते हैं शक्ति मिलती है वर्षा लाते हैं खुशी मिलती है फर्नीचर बनते हैं घर की रौनक बढ़ती है कागज बनते हैं जनता साक्षर बनती है मनुष्य का सार बनता है मनुष्य की तकदीर बनती है छाया देते हैं ठंडक मिलती है अन्न की पूर्ति करते हैं धन की वृद्धि बढ़ती है जिससे राष्ट्र की तरक्की व उन्नति होती है ऋषि पाल भदाना ने अपनी सामाजिक एवं देशभक्ति कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को प्रकृति से रूबरू कराया वह आह्वान किया आओ मिलकर पेड़ लगाए वातावरण को शुद्ध बनाएं स्वस्थ जिंदगी हो तो जिंदगी खूबसूरत सी लगती है व नीम का पेड़ का उदाहरण देते हुए कहा आज मैं कहीं खांसी सीसी में बंद हूं कहीं मलेरिया की गोलियों में कहीं टूथपेस्ट और कहीं शुगर की दवाइयो में और कहीं में नहाने के साबुन में बंद हूं मैं एक हूं रूप तेरे अनेक कर दिए गए हैं मैं हूं नीम का पेड़ बचाओ मुझे बचाओ मुझे इसी तरह हर पौधे में एक औषधीय गुण छुपा हुआ है जो संसार के हर प्राणी जीव जंतु के किसी ने किसी रूप में काम आते हैं इस अवसर पर मुख्य अध्यापक रविंद्र जी व स्कूल स्टाफ के साथ फूलमाला से स्वागत किया व कहा पौधे हमारे जीवन रक्षक हैं और रोजाना की जिंदगी में इनका बड़ा महत्व है ऋषि पाल भदाना राष्ट्र के भविष्य को प्रोत्साहन देकर कर रहे हैं उन्हें प्रेषित कर रहे हैं यह सराहनीय कदम है मंच संचालन श्री अनिल अध्यापक ने किया प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल श्री अशोक कुमार अध्यापक श्रीमती ज्योति श्रीमती बबीता रही मंच संचालन श्री अनिल कुमार अध्यापक ने किया अध्यापक ने किया सम्मानित बच्चों में हिमांशी दसवीं क्लास महक हरदीप वंश नवमी महक रमन दीपांशु सातवी शिवम छठी नितेश रेनू खुशी पांचवी रमन दीपांशु हर्षिता रुचि चौथी स्वेता किए गए इस अवसर पर इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार श्री सतीश श्री रामकरण श्री बृजमोहन स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे

जन जन की आवाज़