रायपुर । भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी गयी है। आज छत्तीसगढ़ की 11, यूपी की 51, पश्चिम बंगाल 20 सीट, एमपी 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड की 11 सीटों सहित 195 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।छत्तीसगढ़ से जारी लिस्ट में एक कैबिनेट मंत्री व 3 महिला नेत्रियों को प्रत्याशी बनाया गया है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी होंगे । कोरबा लोकसभा सीट से राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है , महासमुंद सीट से रूप कुमारी चौधरी भाजपा की प्रत्याशी होंगी तो वहीं जांजगीर -चांपा से श्रीमती कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी बनाया गया है।
जन जन की आवाज़