रायपुर । लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पूर्व तबादलों का दौर जारी है । राज्य शासन ने सोमवार को 3 जिलों के कलेक्टर सहित 6 आईएएस का तबादला किया है। इनमें हाल ही में नायब तहसीलदार के गम्भीर आरोपों के बाद सुर्खियों में रहीं गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ,सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहान ,बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के कलेक्टर चंदन कुमार भी शामिल हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच की आईएएस श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया संचालक पंचायत के पद पर पदस्थ की गई हैं। 2016 बैच के ही आईएएस श्रीमती लीना कमलेश मंडावी गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले की नई कलेक्टर होंगी । वो अभी सीईओ जिला पंचायत बेमेतरा के पद पर सेवाएं दे रही हैं। जीपीपीएम की कलेक्टर आईएएस प्रियंका ऋषि महोबिया पर उनके ही मातहत नायब तहसीलदार के .रमेश कुमार ने अनुचित कार्य कराने का दबाव बनाकर नियम विरुद्ध जिला कार्यालय में अटैच कर प्रताड़ित करने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए खुद के साथ अप्रिय घटना घटित होने पर कलेक्टर प्रियंका महोबिया को जिम्मेदार ठहराए जाने संबंधी मीडिया के समक्ष बयान दिया था। जिसका वीडियो पूरे प्रदेश में दो दिनों से वायरल हो रहा था। हालांकि शिकायतकर्ता नायब तहसीलदार के विरुद्ध भी कोर्ट में पक्षकारों से रिश्वत की अनुचित मांग करने सहित अभद्रता के वीडियो वायरल हुए थे। 2011 बैच के आईएएस चंदन कुमार विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ किए गए हैं। 2009 बैच के आईएएस कुमार लाल चौहान बलौदाबाजार -भाटापारा जिले के कलेक्टर बनाए गए हैं। 2010 बैच के आईएएस धर्मेश कुमार साहू ,सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के नए कलेक्टर होंगे।

जन जन की आवाज़