छ,ग कोरबा जिला के रानी अटारी विजय वेस्ट प्रबंधन द्वारा जनमानस विरोधी मुहिम चलाया जा रहा है, ऐसा कहे तो गलत नहीं होगा,
आपको बता दें कि रानी अटारी एसईसीएल प्रबंधन विगत दो दशक से संचालित है, यह माइंस प्रभावित ग्रामीणों के सुख सुविधा की परवाह किए बिना, अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज में संचालित है, एसईसीएल रानी अटारी विजय वेस्ट प्रबंधन आम जनमानस के भावनाओं को दरकिनार करते हुए, बिजली पानी सड़क कि सुविधाओं की धज्जियां उड़ा रही, आज 3 वर्ष बीतने को है ग्राम कोरबी से लेकर सरमा, तनेरा, जल्के, पिपरिया, पुटीपखना, सेन्हा,कोडगार, सिर्री सहलाई, इस तरह दर्जनों ग्राम के लोगों द्वारा इस मार्ग का रोजाना उपयोग किया जाता है, किंतु यह बेरहम एसईसीएल प्रबंधन मुख दर्शक बनकर राहगीरों की परेशानी को देख आनंदित हो रहा है, अब क्षेत्र के ग्राम वासियों ने ठान लिया है की जब तक आवागमन के मुख्य मार्ग बेहतर नहीं होंगे, तब तक रानी अटारी विजय वेस्ट खदान प्रबंधन के मुख्य द्वार को 20 जनवरी को तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखेंगे, जनपद सदस्य दीपक सिंह उदय ने बताया कि हमारे द्वारा एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया है, हम ग्रामीणों द्वारा पूर्व में इस गड्ढे नुमा सड़क के समस्याओं को लेकर प्रबंधन को कई दफा अवगत कराया है, बावजूद आज तक इस मूलभूत समस्या का समाधान नहीं हो सका प्रबंधन द्वारा पीड़ित ग्रामीणों पर पुलिस का डर दिखाकर दादागिरी कर मनमानी करते हुए क्षेत्रवासियों को धूल डस्ट रहित जर्जर सड़क मे जान गवाने को मजबूर कर दिया है, जब तक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होगा तब तक ट्रांसपोर्टिंग बंद रहेगी,,

जन जन की आवाज़