HomeUncategorizedमोरगा जयसवाल होटल संचालक के पुत्र अंकित का 6 दिन बाद हरदो...

मोरगा जयसवाल होटल संचालक के पुत्र अंकित का 6 दिन बाद हरदो पुल के नीचे तैरते मिली लाश,,

कोरबा कटघोरा-10-मार्च—— -बांगो थाना अंतर्गत ग्राम मोरगा के प्रतिष्ठित व्यवसाय जोगिंद्र जायसवाल के पुत्र 23 वर्षसिय अंकित जायसवाल का तलाश सारे खोजी तंत्र के नाकामी के बाद आज सुबह 7:00 सोमवार को पुल से एक किलोमीटर दूर हसदो नदी में तैरते देखी गई जिसकी सूचना मिलते ही पूरा मोरगा ग्राम वासियों के अलावा पीड़ित परिवार एवं रिश्तेदारों में फोन के माध्यम से सूचना दी जा रही है शव को बरामद कर ली गई है पुलिस जांच शव परीक्षण के बाद पीड़ित परिवार को अंकित का पार्थिव शरीर सोपा जाएगा, प्राप्त सूचना के अनुसार मोरगा के स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की जाएगी,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read