HomeUncategorizedप्रेक्षक श्री जमातिया ने किया मतदान सामग्री वितरण व वापसी काउन्टर का...

प्रेक्षक श्री जमातिया ने किया मतदान सामग्री वितरण व वापसी काउन्टर का अवलोकन

प्रेक्षक श्री जमातिया ने किया मतदान सामग्री वितरण व वापसी काउन्टर का अवलोकन

कोरबा 16 नवंबर 2023/ विधानसभा कटघोरा, पाली-तानाखार क्षेत्र के प्रेक्षक श्री सी.के. जमातिया ने आई.टी. कालेज में कटघोरा एवं पाली-तानाखार विधानसभा के मतदान सामग्री वितरण व वापसी काउन्टर, मतदान अधिकारी/कर्मचारी वेटिंग स्थल काउन्टर व अन्य काउन्टरों का निरीक्षण किया। श्री जमातिया द्वारा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 154 प्राथमिक शाला भवन बोड़ानाला, मतदान केंद्र क्रमांक 149 शासकीय प्राथमिक शाला साखो एवं मतदान केंद्र क्रमांक 150 माध्यमिक शाला बगबुड़ा पारा (साखो) का निरीक्षण कर उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया एवं स्थानीय ग्रामवासियांे से मतदान पर्ची व मतदान करने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने संगवारी मतदान केंद्र, युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read