कोरबा कटघोरा—- आजादी के 78 वर्ष बाद भी कोरबा जिला का एक ऐसा वनवासी ग्राम जो पोडीउपरोडा ब्लाक के ग्राम पंचायत मानिकपुर के दुर्गम ग्राम तीनधारा नाम से अभी श्रापित है, जहां आज भी शासन के मूलभूत सुविधाओं का नहीं मिल रहा है लाभ, जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के लोग निवास करते हैं, यहां पर सड़क, बिजली, पानी के अलावा ना ही जॉब कार्ड, आसमान कार्ड कई लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है
ग्रामीण मंगलू पडो ने बताया कि हमारे ग्रामपंचायत में क्या रोजगार चल रहा है हम तक पहुंचता, हम पांडो परिवार का जीवन भगवान भरोसे चल रहा है, मोहन राम पांडो ने बताया कि हमारे द्वारा हमारे ग्राम के समस्याओं को लेकर सरपंच सचिव विधायक सभी लोगों को अवगत कराया है लेकिन आज तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसके कारण हम श्रमदान कर 3 किलोमीटर का रास्ता बनाने का संकल्प लिया है यह श्रमदान हम निरंतर जारी रखेंगे,,,

जन जन की आवाज़