HomeUncategorizedप्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा माध्यम है प्रतिभा मंच: एसडीएम अमित...

प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा माध्यम है प्रतिभा मंच: एसडीएम अमित बेक “जिले की अनूठी पहचान बनकर कर्मचारी प्रतिभा मंच ने ऐतिहासिक कार्य किया है”

गायन व काव्य पाठ प्रतियोगिता में कर्मचारियों ने बनाई अनूठी पहचान
“”वाइस ऑफ जीपीएम के सितारे बने संजय तो कवि बन उभरे विश्वनाथ””

पत्रकारिता के क्षेत्र में स्व.राकेश शर्मा जी के सम्मान में कर्मचारियों ने आयुष्मान को किया सम्मानित

प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा माध्यम है प्रतिभा मंच: एसडीएम अमित बेक
“जिले की अनूठी पहचान बनकर कर्मचारी प्रतिभा मंच ने ऐतिहासिक कार्य किया है”

गौरेला पेंड्रा मरवाही /जीपीएम जिले के डाइट पेंड्रा में अधिकारी कर्मचारियों की जिला स्तरीय गायन व काव्य पाठ प्रतियोगिता 05 जनवरी को सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक सराहनीय प्रस्तुति दी।यह आयोजन मुख्य रूप से गायन प्रतिभा व काव्य प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए कर्मचारियों ने रखा था जिसे एक अच्छी पहल के रूप में देखा जा रहा है सभी प्रतिभागियों ने एवं अतिथियों ने इसकी सराहना की है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अमित बेक एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओपी मिश्रा व जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शास्त्री,मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता शर्मा बीईओ आर.एन.चंद्रा अध्यक्षता डाइट प्राचार्य जे.पी.पुष्प ने की।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के गायन विधा में प्रमुख निर्णायक श्रीकांत चतुर्वेदी,एम.पी.शर्मा और डॉक्टर रामकुमार दुबे निर्णायक रहे तथा काव्यपाठ विधा में प्रमुख निर्णायक गोपाल चन्द्र शुक्ल,उषा पवार और डॉक्टर रचना शुक्ला निर्णायिका रहीं।प्रतियोगिता में जिले के 60 कर्मचारियों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें गायन विधा में गौरेला विकासखण्ड शिक्षा विभाग से संजय राजपूत प्रथम स्थान प्राप्तकर वाइस ऑफ जीपीएम के सितारे बने वहीं पेंड्रा विकासखण्ड कृषि विभाग से विश्वास केशरवानी द्वितीय स्थान एवं गौरेला ब्लॉक शिक्षा विभाग से अभिजीत पाठक तृतीय स्थान प्राप्त किये।काव्यपाठ विधा में विश्वनाथ कुमार सोनी प्रथम स्थान प्राप्तकर जिले में कवि बनकर उभरे वहीं छोटेलाल वनवासी द्वितीय स्थान एवं गीतेश्वर कुमार राठौर तृतीय स्थान प्राप्त किये।इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदानकर पुरस्कृत करते हुए उनका विधाओं के क्षेत्र में मनोबल बढ़ाया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले स्व.राकेश शर्मा जी को अधिकारी कर्मचारियों ने याद किया एवं उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना कर उनके सम्मान में पुत्र आयुष्मान शर्मा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इस बीच एसडीएम अमित बेक व डीईओ जे.के.शास्त्री , डॉक्टर योगेश तिवारी ने अपने गीत संगीतों के माध्यम से संगीतमय माहौल तैयार कर सभी प्रतिभागियों को मोटिवेट करने का कार्य किया।
इस बीच प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीपीएम जिले का कर्मचारी प्रतिभा मंच प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा माध्यम है।इस जिले की अनूठी पहचान बनकर कर्मचारी प्रतिभा मंच ने ऐतिहासिक कार्य किया है।प्रत्येक कर्मचारी अवसर मिलने पर अपनी कला के माध्यम से अमिट छाप छोड़ सकता है।संगीत को अपनाकर भी व्यक्ति ख्यातिप्राप्त कर सकता है।एसडीओपी दीपक मिश्रा ने कहा ऐसे सराहनीय आयोजन हर वर्ष होते रहना चाहिए।सभी निर्णायकों का बहुत अच्छा जजमेंट रहा सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया है।
कार्यक्रम के अंत में श्रीकांत चतुर्वेदी सहित जजों ने भी अपनी सराहनीय प्रस्तुतियों से लोगों को दिल जीत लिया। कार्यक्रम में पीयूष गुप्ता ने समर्पित होकर कार्य करते हुए समस्त कर्मचारियों को एकता के सूत्र में बाँधने का सार्थक प्रयास किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय शर्मा,दिनेश कुमार राठौर,सचिन तिवारी,विश्वास गोवर्धन,आकाश राय,प्रकाश रैदास,राहुल जायसवाल ,अभिषेक शर्मा,जनार्दन मंडल ,अभिषेक शर्मा,मुकेश कोरी,जे.पी.पैकरा,गीतेश्वर राठौर,हेमंत कश्यप,अजयप्रकाश राय, प्रकाश रैदास,राकेश चौधरी, सत्यनारायण जायसवाल,ओमप्रकाश सोनवानी, अजय चौधरी,बलराम तिवारी,जितेन्द्र जायसवाल,राजकुमार पटेल,आशुतोष दुबे,परसराम चौधरी, किरण रघुवंशी,प्रीति गुप्ता,बैजंती पैकरा,महेन्द्र मिश्रा,हेमंत राठौर,रंजीत राठौर,त्रिभुवन दास गोयल,भीष्म त्रिपाठी सहित जिले के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यकम का संचालन शिक्षक अजय चौधरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक संजय शर्मा ने किया।इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले में मुख्य रूप से भारत खत्री द्वारा चंदर साउंड सिस्टम, खाद्य अधिकारी जितेंद्र वासुदेव द्वारा स्वल्पाहार व्यवस्था हेतु सहयोग किया गया एवं स्व.पुष्पराज सिंह ठाकुर की स्मृति में नागेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्मृति चिन्ह शील्ड प्रदान किया गया गुलदस्ता फूलमाला मुकुंद ठाकुर ने सहयोग किया। इन सहयोगियों की भूमिका सराहनीय रही।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read