पोडीउपरोडा ब्लाक के झिनपुरी माध्यमिक शाला प्रांगण में बाल मेला का आयोजन संपन्न,, एस्पायर की सराहनी योगदान,,
कोरबा पोडीउपरोडा—- शिक्षा की अलग जगाने को लेकर कोरबा जिला के पोडीउपरोडा ब्लॉक में एस्पायर संस्था द्वारा विगत सालों से ईमानदारी पूर्वक विकास खंड के दूरस्थ ग्राम के अलावा पहुंच विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विद्यालय संचालक कराया जा रहा है साथ ही शासन द्वारा संचालित प्राथमिक शालाओं में एफ एल एन नियुक्त कर विद्यालय के शिक्षा गुणवत्ता एवं दर्जसंख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रयास किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में झिनपुरी सेक्टर के एफ सिमरिया मरकाम द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर दर्जनों प्राथमिक शाला के बच्चों को चिन्हित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेंटिंग बैलून फोड़ मैथरेस मूर्तिकारी गिरी, साथ ही बच्चों द्वारा विभिन्न व्यंजनों की स्टाइल लगाई गई थी, संस्था के समरिया मैडम द्वारा कुशल संचालन कर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम में दर्जनों बच्चों ने भाग लेते हुए अपने कला एवं प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में ग्रामीणों ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए। प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया,,
इस तरह संस्था द्वारा ब्लॉक प्रखंड में अभूतपुर्व कार्य किये जा रहे हैं संस्था द्वारा घुमंतू बच्चे व साला त्यागी बच्चों को चिंतित कर छात्रावास भी संचालित किया गया है, जिसमें बालक छात्रावास मचाडोली एवं कन्या छात्रावास रामपुर में संचालित है
*कार्यक्रम की विवरण विस्तार पढ़ें*
*बाल मेला उत्सव*
*दिनांक – 13-12-2024*
*दिन – शुक्रवार*
*HUB- माध्यमिक शाला झिनपुरी*
*कुल बच्चों की संख्या-212*
*महिला – 35*
*पुरुष – 44*
*पंच गढ़ – 4*
*गवर्मेंट टीचर – 5*
*यूथ – 8*
*पंचायत झिनपुरी*
*प्रखंड पोड़ी उपरोड़ा*
*जिला कोरबा*
*राज्य *छत्तीसगढ़*
*आयोजक एस्पायर संस्था*
*अध्यक्षता LF समरिया मरकाम जी*
*व्यवस्थापक – रंजु कुमार जी*
*सहयोगकर्ता* :-
अजय ओरकेरा NRBC T
धर्मेंद्र मरकाम LEP TEACHAR
दूजकुंवर FLN
चंद्रावती FLN
रीति FLN
ऊषा FLN
*मुख्य अतिथि:-* सरपंच , प्राचार्य महोदय,smc अध्यक्ष सदस्य ,पंच,मितानिन, आंगनबाडी कार्य कर्ता एसएचजी महिलाओ पालक ।
समस्त ग्राम वासी शाला प्रबंधन समिति सदस्य सभी शिक्षण गण उपस्थित थे।
आज दिनांक 13/12/2024 को एस्पायर संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत बाल मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें , सरपंच श्रीमती योगेश्वरी देवी एव,पंचगण, एसएमसी अध्यक्ष ,सचिव कोषाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, , प्रधान पाठक, शिक्षक,मितानिन , कार्यकर्ता एस एच जी अध्यक्ष, सचिव ,सदस्य एवं अन्य शिक्षक गण तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
*उद्देश्य-* बच्चों को हर दिन स्कूल आने के लिए जागरूक करना,बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना,बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक को भी जागरूक करना, बच्चों को सहयोग देने की भावना जगाना, बच्चों का बचपन पर ध्यान आकर्षित कराना।
*.एजेंडा –*
1. प्रार्थना
2. उद्घाटन
3. सरस्वती पूजा
4. स्वागत
5. रंगोली
6. चित्रांकन
7. क्ले वर्क
8. आर्ट एंड क्राफ्ट
9.बाल मेला एवं एस्पायर संस्था के कार्यों पर समझ
10. विजिट गतिविधि
11. स्टॉल
12. मध्यान भोजन
13. बच्चों का डांस कार्यक्रम
14. ग्रामीणों का स्थानीय परिवेश डांस
15. बैलून फोड
16. मैथ रेस
17. फीडबैक
18. धन्यवाद ज्ञापन
*2.उद्घाटन*:- सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, अति विशिष्टअतिथि ,विशिष्ट अतिथि के शुभ हाथों से समस्त जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक गण ,एसएमसी सदस्यों ,एस एच जी सदस्यों की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
*3.सरस्वती वंदना:-* उपस्थित सभी अतिथिगण, बच्चों एवं एस्पायर स्टॉफ और दर्शकों के साथ मिलकर एस्पायर संस्था द्वारा संचालित आज के बाल मेला कार्यक्रम की अयोजन के सिद्धि के लिए सर्वप्रथम विद्या एवं कला की देवी मां सरस्वती के आगे सरस्वती वंदना गीत गाकर दीप प्रज्वलित किया गया।
*4. स्वागत –* बाल मेला कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय , अति विशिष्ट अतिथि महोदय, विशिष्ट अतिथि महोदय/महोदया जी का पुष्प कुंज के साथ स्वागत किया गया।
*5. रंगोली*:- सर्वप्रथम सभी बच्चों को ग्रुप वार बांट दिया गया उसके बाद बच्चों को उनकी इच्छा अनुसार रंगोली, चित्रकला,आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले वर्क इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बोला गया और उन्हें विभिन्न प्रकार के रंगोली निश्चित मात्रा में बच्चों को दिया गया तथा बच्चों द्वारा बहुत ही उत्सुकता के साथ प्रत्येक गतिविधि में भाग लिया गया ।
*6. चित्रांकन:-* सभी बच्चों को बैठाकर चार्ट पेपर पेंसिल, कलर , इरेजार, शार्पनर, दिया गया और सभी बच्चों द्वारा अपनी इच्छा अनुसार ड्राइंग बनाया गया।
*7. क्ले वर्क* सभी बच्चों से पूछा गया की कौन-कौन बच्चे क्ले वर्क में भाग लेना चाहते हैं और उन्हें क्ले वर्क करने हेतु मटेरियल प्रोवाइड कराया और बच्चों द्वारा बहुत ही उत्सुकता के साथ क्ले वर्क किया गया।
*8. आर्ट एंड क्राफ्ट:-* उपस्थित सभी बच्चों को आठ एवं क्राफ्ट में अपना बेहतर कला प्रदर्शन करने हेतु कहते हुए उन्हें क्राफ्ट मटेरियल प्रोवाइड कराया गया और बच्चों द्वारा बहुत ही उत्सुकता के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
*9. बाल मेला एवं इस संस्था के कार्यों एस्पायर संस्था अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के ऊपर समझ बनाते हुए एस्पायर संस्था के तीन स्तंभ के ऊपर प्रकाश डालते हुए…
*A.Access:-* पंचायत अंतर्गत सभी गांव, पारा,मोहल्ला में एस्पायर संस्था के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष प्राथमिकता के साथ प्रत्येक घर तक पहुंच बनाना एवं हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हर बच्चा आंगनबाड़ियों (प्रारंभिक बचपन केंद्र) में शामिल हो ,स्कूल में प्रवेश करें और दसवीं कक्षा पूरी करें, स्कूल न जाने वाले सभी बच्चों की पहचान की जाती है और उन्हें सीधे नामांकन और ब्रिज कोर्स के माध्यम से स्कूल में वापस लाया जाता है।
*B. Learning:-* एस्पायर संस्था अंतर्गत हम मूलभूत सीखने की कमियों को दूर करते हैं और बच्चों को स्व निर्देशित शिक्षार्थी बनाने में सक्षम बनाते हैं उन्हें एनआरबीसी क्लास, आरबीसी क्लास, एल ई पी क्लास, एफएलएन कार्यक्रम इत्यादि के माध्यम से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्टडी मैटेरियल्स जैसे रंगोंमेट्री, टीएलएम,,चार्ट पेपर ,चुटकुले ,कहानी, कविता ,गणित माला, डांस, खेल-खेल के माध्यम से एक्टिविटी कराकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना।
*C.Governance:-* हम समुदायों और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों, जैसे स्कूल प्रबंधन समितियों, अभिभावक ,शिक्षक संघों और ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र में शिक्षा का स्वामित्व लेने के लिए सशक्त बनाकर प्रभावी स्कूल प्रबंधन और शासन सुनिश्चित करते
*10. गतिविधि विजिट*:- आज के बाल मेला कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि ,विशिष्ट अतिथि बच्चों के अभिभावक, एसएमसी अध्यक्ष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन कार्यकर्ता बच्चों के अभिभावक एवं अन्य ग्रामीण जन इत्यादि के द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए रंगोली ,आर्ट एंड क्राफ्ट, चित्रकला ,मिट्टी कला इत्यादि को बहुत ही बारीकी से देखा गया
*11. स्टॉल*:- स्कूल के बच्चों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिसमें विभिन्न प्रकार के जिसमे गुपचुप,भाजिया, ब्रेड पकोड़ा कुरकुरे, ,और , बिस्किट , इत्यादि बच्चों के द्वारा बहुत ही उत्सुकता के साथ लगाया गया था जहां सभी अतिथियों के द्वारा विसिट किया गया और उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनके सामान को खरीदा गया।
*12. मध्यान भोजन:-* सभी स्कूली बच्चों द्वारा गतिविधि विजिट के पश्चात लंच किया गया एवं दर्शकों के लिए सवल्प आहार की व्यवस्था किया गया था
*13. बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम:-* बच्चों द्वारा बहुत ही उत्सुकता के साथ विभिन्न प्रकार के डांस प्रतियोगिता में भाग लिया गया और उन्होंने बहुत ही बेहतर डांस प्रस्तुत किया जिनके लिए बाल मेंला कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि ,विशिष्ट तिथियों, ग्रामीण के द्वारा पंच जी द्वारा पुरस्कार पुरस्कृत किया गया।
*14. ग्रामीणों का स्थानीय परिवेश डांस*- बालमेला में उपस्थित सभी महिलाें,युथ,के द्वारा सुआ नृत्य कराया गया।
*15.बैलून रेस:-* बैलून रेस करने के लिए 1 से 2 कक्षा के बच्चों को गोलाकार में व्यवस्थित किया गया तत्पश्चात उन्हें बैलून रेस के प्रोसेस को बताया गया और प्रत्येक बच्चों को बैलून दिया गया और बच्चों द्वारा बहुत ही उत्सुकता के साथ बैलून रेस गेम को खेला गया।
*16.फीडबैक:-* ग्राम पंचायत झिनपूरी के शिक्षकों एवं सरपंच उपसरपंच SMC सदस्यों पालक द्वारा आज के बाल मेला कार्यक्रम में एस्पायर संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों को बहुत ही प्रशंसा के पात्र कहा और ऐसा कार्य करने पर एस्पायर संस्था के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया।
*18. धन्यवाद ज्ञापन* :- उपस्थित अतिथियों द्वारा आज के बाल मेला कार्यक्रम एवं एस्पायर संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त lf सामरिया मरकाम मैडम जी एवम सीएम रंजू कुमार द्वारा किया और सभी प्रतिभागियों को आगामी साथ ही साथ एस्पायर संस्था के सभी कार्यकर्ता के द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीण जनों को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया,,,
_________

जन जन की आवाज़