कोरबा कटघोरा– पोडीउपरोडा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनकोना के आशिक ग्राम चमेलीभाठा जो की बिरहोर जनजातियों की बस्ती है जहां विगत एक माह से लोग पेयजल समस्या को लेकर सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:11 बजे रात तक हैंडपंप का बाट जोहते रहते हैं, ग्रामीणों ने बताया कि इस मोहल्ले में तीन हैंडपंप लगाया गया है जिसमें दो खराब है एक हैंडपंप बोर के रिसाव के हिसाब से घंटों इंतजार के बाद पानी देता है, मोहल्ले की महिला रजनी ने बताया कि रात से ही हैंड पंप में नंबर लग जाता है, उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा कई बार सरपंच सचिव को जल संकट को लेकर सूचना दिया गया है किंतु जल सुविधा को लेकर अब तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया है ना ही बिगड़े हुए हैंडपंप का सुधार नहीं कराया गया है ग्राम में कोई सार्वजनिक कार्य होने पर सरपंच पति द्वारा टैंकर से पानी का व्यवस्था कर दिया जाता है लेकिन हैंडपंप के सुधार के लिए नहीं दिया जा रहा है ध्यान, जिसके कारण भारी जल संकट से हम बिरहोर जनजातियों को गुजरना पड़ रहा है, शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि इस भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की सुविधा शीघ्र करने की कृपा करें,,

जन जन की आवाज़