जिला कोरबा थाना पसान में हो रहे अन्याय के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लिखित शिकायत दे दिया है
बता दें की मामला पसान थाना की है दिनांक 20/03 2023 तथा 05/04 /2023 को घटित घटना ने पीड़ित पक्ष को किसी प्रकार से पुलिस थाना प्रभारी पसान द्वारा कोई जांच और कार्यवाही नहीं किया गया है ! जिससे पीड़ित पक्ष को अनावेदक द्वारा लगातार झूठे मामलों में फसाने तथा मारने पीटने की धमकी देने जैसे कृत्य से पीड़ित पक्ष भयभीत है। तथा अनावेदक का मनोबल और बढ़ रहा है और पीड़ित पक्ष का रोज उसी रास्ते में आना जाना होता है कभी भी किसी प्रकार का घटना घटित हो सकता है उक्त घटना में संबंधित थाना पसान द्वारा कोई जांच कार्य नहीं होने पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा लोकहित में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए दिनांक28/06/2023 दिन बुधवार को पसान थाना का घेराव व धरना प्रदर्शन किया जाएगा
जन जन की आवाज़