धमतरी। छात्राओं ने डाक्टर पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में प्राचार्य की तरफ से एक पत्र भी सीएमएचओ को भेजा गया है। आरोप है कि चेकअप के नाम पर डाक्टर ने छात्राओं के साथ अश्लीलता की है। मामला धमतरी का है, जहां के एक आत्मानंद हाईस्कूल में छात्राओं ने डाक्टर पर छेड़खानी के आरोप लगाये थे। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिरायु की टीम गयी हुई थी, इसी दौरान छात्राओं के साथ डाक्टर कुलदीप आनंद ने अश्लीलता की है।
इस मामले में छात्राओं ने प्राचार्य से शिकायत की, जिसके बाद प्राचार्य ने लिखित रूप से धमतरी के सीएमएचओ को पत्र भेजा है। शिकायत पर एक्शन लेते हुए सीएमएचओ यूएल कौशिक ने तुरंत ही जांच के आदेश के दे दिये हैं। वहीं डॉक्टर कुलदीप आनंद को फिलहाल काम करने से रोक दिया गया है। सीएमएचओ ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद और भी आगे कार्रवाई की जायेगी।

जन जन की आवाज़