कोरबा/कटघोरा 12 फरवरी 2025 : नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्र. 6 राजीव नगर स्थित बस स्टैण्ड परिसर में सीमेंट कांक्रीटीकरण कार्य प्रारंभ होने के कारण बसों के संचालन हेतु अस्थाई बस स्टैण्ड मेला ग्राउण्ड मैदान में किये जाने का निवेदन करने पर संदर्भित पत्र क. 01 के माध्यम से आदेश जारी किया गया था। मेला ग्राउण्ड में प्रतिवर्ष की भांति किसान मेला 2025 का आयोजन किये जाने के फलस्वरूप बैठक दिनांक 16.01.2025 को आयोजित कर सर्वसम्मति से तहसील कार्यालय कटघोरा परिसर में अस्थाई बस स्टैण्ड संचालित हो रहा था।
चुंकि अस्थाई बस स्टैण्ड 15 दिवस का संचालन हेतु आदेशित किया गया था, तथा वर्तमान में बस स्टैण्ड परिसर में कांकीटीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह ने आदेश जारी करते हुए निर्देश जारी किया है कि आज
दिनांक 12/02/2025 से बसों का संचालन स्थाई बस स्टैण्ड से किया जाना सुनिश्चित किया जाता है।

जन जन की आवाज़