छत्तीसगढ़-
कोरबी चोटिया:-
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले अंतर्गत कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में आने वाले कोरबी सर्किल में हाथियों का आतंक फिर से शुरू हो गया है अब हाथी दिन दहाड़े निडर होकर खाने की तलाश में घनी आबादी क्षेत्रों में बेखौफ होकर गरीबों के आशियाने को निशाना बना रहे हैं वहीं ग्रामीण दहशत के साए में हाथी के आतंक से पूरा क्षेत्र थर्राया हुआ है,
आज दिनांक 24 अप्रैल को स्थानीय कोरबी रेशम केंद्र के प्लांटेशन एवं वन विभाग के परी क्षेत्र आवास के पीछे सुबह करीब 6:00 से 7:00 के लगभग गांव के ही सोनू प्रजापति नामक एक ग्रामीण अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 12बी सी 9025 में सवार होकर तालाब की ओर दिसा मैदान के लिए गया हुआ था तभी उसका सामना एक आदम खोर दतैल हाथी से हो गया तब तक वह अपना होस खो बैठा और किसी तरह वाहन मोटरसाइकिल को खड़ा कर भागने लगा तभी बौखलाए दतैल हाथी ने दौड़ कर उक्त मोटरसाइकिल को अपने सूंड से उठाकर तेजी से पटक दिया जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते एक बड़ी घटना टल गई,
हो हल्ला की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण जुट गए और हिंसक दतैल हाथी को काफी मुश्किल के पश्चात जंगल की ओर खदेड़ा गया,
इसी तरह बीते रात्रि लगभग 3:00 बजे के आसपास पसान रेंज के जलके तनेरा सर्किल में तनेरा निवासी बुधनी बाई पति महीप सिंह जाति गोंड मोहल्ला दक्षिण पारा में घुस कर मकान को पूरी तरह उजाड़ दिया, वही ग्राम बोदरा डांड निवासी दुर्गाबाई पति कृपा सिंह 28 वर्ष जाति गौड़ के कच्चे मकान को तोड़कर घर में रखे चावल दाल महुआ एवं अन्य कीमती सामान को बुरी तरह तितर-बितर कर नुकसान पहुंचाया है, आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के आधे से ज्यादा ग्राम पंचायतों में 45 हाथियों का विचरण हो रहा है जिसमें अब तक कई ग्रामीणों की जनहानि हो चुकी है वही सैकड़ों मकान हाथियों के द्वारा तोड़े जा चुके हैं जिसकी वन विभाग मौके पर जाकर नुकसानी का प्रकरण तैयार कर क्षतिपूर्ति राशि देने की कार्रवाई कर रही है,
संवाददाता कोरबी चोटिया