छ,ग कोरबा– डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई देने के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की सहभागिता सराहनीय रहा। कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीय प्राचार्य श्री हेमंतो मुखर्जी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात शिक्षकों तथा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का स्वागत कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किया गया। विद्यार्थियों के सुंदर भविष्य की कामना पूरे विद्यालय परिवार द्वारा की गई।
आदरणीय प्राचार्य श्री मुखर्जी द्वारा उनके भविष्य के लिए बधाई तथा बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई। जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने तथा व्यक्तित्व विकास के लिए मार्गदर्शन दिया गया। एक अच्छा नागरिक बने, अपने संस्कारों से जुड़े रहने तथा अपने से बड़ों और छोटों से प्यार और आदर पूर्वक व्यवहार करने का मार्गदर्शन दिया गया।
समारोह उपरांत विद्यार्थियों को कुछ उपाधियों से सम्मानित किया गया। मिस्टर डीएवी प्रिंस कुमार साहू, मिस डीएवी प्रियंका साहू, अनुशासित छात्र सुभान महंत, छात्रा कुमारी सुहानी शर्मा तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कुमारी निधि शर्मा को सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों के भविष्य की कामना करते हुए अंत में प्रिया सिंह द्वारा आभार प्रगट किया गया।
जन जन की आवाज़