डीएवी खरमोरा में अलंकरण समारोह।
कटघोरा खरमोरा– किसी ने सच कहा है – नेतृत्व, दृष्टि को वास्तविकता में बदलने की क्षमता है। डीएवी पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए अलंकरण समारोह बहुत ही जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल श्री हेमंतो मुखर्जी ने किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री मुखर्जी द्वारा विद्यालय के हेड बॉय सुयश कौशिक एवं हेड गर्ल अन्वेषा ठाकुर, सांस्कृतिक प्रतिनिधि, बालक रोहन कुमार बहेरा, बालिका कुमकुम किरन, अनुशासन प्रतिनिधि बालक गोपाल शर्मा, बालिका संस्कृति यादव, सभी हाउस के हाउस कैप्टन तथा सभी कक्षाओं के कक्षा मॉनिटर को बैज प्रदान किया गया।
तत्पश्चात प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी के द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई तथा बच्चों को उनके दायित्व का महत्व एवं निर्वहन के विषय में बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

जन जन की आवाज़