HomeUncategorizedटीआई और बड़े अधिकारियों के नाम से उगाही करने वाले सिपाही सस्पेंड...

टीआई और बड़े अधिकारियों के नाम से उगाही करने वाले सिपाही सस्पेंड टिकरापारा थाने में अभी भी एक हवलदार और एक सिपाही मौजूद है, जिसके सामने टीआई भी बेबस अतर्राज्यीय बस स्टैंड में गाड़ी मालिकों से वसूली की मिल रही थी लगातार शिकायत एसएसपी ने संज्ञान लेकर विभाग को बदनाम करने वालों पर की कड़ी कार्रवाई,,

टीआई और बड़े अधिकारियों के नाम से उगाही करने वाले सिपाही सस्पेंड टिकरापारा थाने में अभी भी एक हवलदार और एक सिपाही मौजूद है, जिसके सामने टीआई भी बेबस अतर्राज्यीय बस स्टैंड में गाड़ी मालिकों से वसूली की मिल रही थी लगातार शिकायत एसएसपी ने संज्ञान लेकर विभाग को बदनाम करने वालों पर की कड़ी कार्रवाई

रायपुर—  टीआई और बड़े अधिकारियों के नाम से उगाही करने वाले सिपाही सस्पेंड टिकरापारा थाने में अभी भी एक हवलदार और एक सिपाही मौजूद है, जिसके सामने टीआई भी बेबस अतर्राज्यीय बस स्टैंड में गाड़ी मालिकों से वसूली की मिल रही थी लगातार शिकायत एसएसपी ने संज्ञान लेकर विभाग को बदनाम करने वालों पर की कड़ी कार्रवाई रायपुर। एसएसपी संतोष सिंह SSP Santosh Singh ने विभाग को बदनाम करने वाले दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। दोनों तथाकथित सिपाहियों के खिलाफ पहले से सैकड़ों शिकायतें थाने तक पहुंची है, लेकिन थाने से ही रफा-दफा कर दिया जाता था, पुलिस सूत्रों के मुताबिक टिकरापारा थाना Tikrapara Police Station में चार लोगों की चलती थी, जिसमें Suspended constable निलंबित आरक्षक सेंगर और भदौरियों के अलावा अभी भी एक आरक्षक और एक हवलदार थाने में तैनात है वे अपना संबंध उच्च अधिकारियों से भी बताते है जिसके चलते टीआई भी बेबस है। निलंबित दोनों आरक्षकों को खिलाफ काफी शिकायत थी।

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read