अंबिकापुर। शहर में सतीपारा के दीवान तालाब से लगे निर्माणाधीन मकान में जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फड़ में पुरुषों के साथ 4 महिलाएं भी हार-जीत का दांव लगा रही थीं। पुलिस ने फड़ से 36 हजार रुपए नकद व ताश की पत्ती जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा पुलिस जुआ-सट्टे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के सतीपारा स्थित दीवान तालाब के पास निर्माणाधीन मकान के बाहर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो जुआरी कट पत्ती में हार-जीत का दांव लगाते मिले। फड़ में चार महिलाएं भी दांव लगा रही थी। पुलिस को देखकर जुआरियों के होश उड़ गए। जुआरी भागने की कोशिश की लेकिन सब चारों तरफ से घिर चुके थे। पुलिस ने फड़ में बैठे 4 महिला समेत 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 36 हजार रुपए नकद जब्त किए है। जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है।
गिरफ्तार जुआरियों में ग्राम सकालो निवासी सुरज तालुकदास पिता ओम प्रकाश 24 वर्ष, आकाश मण्डल पिता मुकुल मण्डल 22 वर्ष, सतीपारा निवासी सुखसाय पिता स्व. रूप साय 47 वर्ष, ग्राम सरगवां निवासी विक्रम वैध पिता नेपाल वैध 26 वष, प्रकाश सिंह पिता स्व. प्रभुनारायण सिंह 34 वर्ष, सतीपारा निवासी कृष्णा नामदेव पिता मधीन 65 वर्ष, भातूपारा निवासी आनंद दास पिता स्व.पुन्टुदास 50 वर्ष, सतीपारा निवासी विकास सिंह पिता प्रताप सिंह 26 वर्ष, मनीष नामदेव पिता रामशंकर नामदेव 47 वर्ष, गोपाल नामेदव पिता त्रिपुरारी नामदेव 31 वर्ष, गौरव सिन्हा पिता स्व. मणिभुषण सिन्हा 38 वर्ष शामिल हैं।महिला जुआरियों में शहर के ब्रह्मपारा निवासी दीपा सिंह पति सुरेश कुमार 50 वर्ष, सतीपारा निवासी आरती पावले पति श्रवण पावले 34 वर्ष, वर्षा सिंह पति दिवाकर सिंह 40 वर्ष व इमलीपारा निवासी प्रभा देवी पति छोटु प्रसाद गुप्ता 50 वर्ष शामिल हैं।
कार्रवाई में कोतवाली टीआई मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सूरज राय, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक चंचलेश सोनवानी व अमरेश दास शामिल रहे।

जन जन की आवाज़