जिला पंचायत में सुशासन दिवस मनाया गया विष्णु की पाती किया गया वाचन,,
कोरबा—— 25 दिसंबर 2024/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती जिला पंचायत कोरबा में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों ने शासन की योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन करने और योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की शपथ ली। जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री सुबीर भट्टाचार्य ने विष्णु की पाती का वाचन कराया।
कार्यक्रम में ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की योजनाएं – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान,प्रधामनंत्री आवास योजना ग्रामीण,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ,स्वच्छ भारत मिशन आदि से ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ के विषय में बताया गया। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनके आजीविका संवर्धन हेतु चर्चा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन की स्वा सहायता समूह की महिला सदस्यों के द्वारा कार्यालय परिसर में सुशासन दिवस ,महिला सशक्तिकरण, महतारी वंदन योजना, बिहान आदि विषय पर आकर्षक रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत,अमिता साहू , विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित बिहान की महिला सदस्य उपस्थित थी।
कटघोरा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वी जन्मदिवस पर मनाया गया सुशासन दिवस,
![]()
![]()
कटघोरा—– भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वही कोरबा जिला कटघोरा के नगर पालिका में जन्म उत्सव मनाया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल ने ,,अटल जी की प्रतिमा ,के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित और माल्यर्पण किया जिसमें नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल एवं प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि युवा शामिल हुए और शपथ भी लिया,वही कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल ने कटघोरा नगर में अटल परीसर निर्माण का भूमि पूजन किया
पोडीउरोडा—- आज दिनांक 25.12.2024 को जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा कार्यालय प्रांगण में दिवंगत मान. श्री अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री जी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पोड़ी जनपद अध्यक्ष संतोषी पेंद्रों अध्यक्ष उपाध्यक्ष रामप्यारी प्रकाश जाखड एवं सभी जनपद सदय उपस्थित रहे जिसमें किरण मरकाम विजय दुबे सदस्य जनपद पंचायत प्रकाश जाखड पूर्व जनपद सदस्य, जय प्रकाश डडसेना CEO जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा के द्वारा दिवंगत मान श्री अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री जी के छायाचित्र पर फूल, माला अर्पण कर उनकी संदेशों का वाचन किया गया, इस अवसर जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा कार्यालय स्टाफ, अधिकारी,कर्मचारी, सचिव ग्राम पंचायत व बिहान के दीदी उपस्थित रहे l

जन जन की आवाज़