HomeUncategorizedजयसवाल समाज की गौरव अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाडी़ नेहा जायसवाल से किया गया...

जयसवाल समाज की गौरव अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाडी़ नेहा जायसवाल से किया गया सौजन्य भेंट दिनाँक 21/06/2023 को नेहा जी से मिलने पहुँचा समाज का प्रतिनिधि मण्डल,,,


छ,ग कोरबा— कटघोरा के मोहलाईन भांठा में निवासरत श्री हुलास जायसवाल जी (चिकनी पाली वाले) की सुपुत्री कु. नेहा जायसवाल जी विगत दिनों बेसबॉल प्रतियोगिता के एशिया कप में टीम इंडिया के तरफ से प्रतिभागी रही जहाँ उनकी टीम ने 6 वां स्थान प्राप्त किया

बता दें यह दूसरा अवसर रहा जब नेहा जायसवाल जी ने भारतीय टीम की तरफ से बेसबॉल के एशिया कप में प्रतिभागी रहकर अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया है

आगामी दिनों में उनकी टीम संभवतः बेसबॉल के प्रस्तावित वर्ल्ड कप स्पर्धा का हिस्सा बनेगी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलने की पुरी संभावना है

उनकी इस सफलता पर सौजन्य भेंट कर बधाई देने पहुँचे सामाजिक जनों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उनसे बेसबॉल के बारे में तथा उनके यात्रा के अनुभव के बारे में चर्चा की इस अवसर पर श्री अरविंद कश्यप जी, श्री योगेश जायसवाल जी सोनू , श्री जितेंद्र जायसवाल जी, श्री मुरारी गोभिल जी कटघोरा क्षेत्र के सचिव, डॉ संदीप गोभिल जी चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी, श्री किशन साव जी अध्यक्ष युवा मंच, श्री प्रशांत महतो जी उपाध्यक्ष युवा मंच एवं पुष्पेंद्र जायसवाल उपस्थित रहे

पुष्पेंद्र जायसवाल
सचिव,
एकात्म कलार युवा मंच

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read