सोनभद्र (यूपी), 2 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ, जिसमें कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में प्रधान आरक्षक सहित कुल 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। ट्रेलर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जन जन की आवाज़