कटघोरा— छत्तीसगढ़ सहकारी समिती कर्मचारी संघ गठन करते हुए जिले भर के सभी लेंस प्रबंधक एवं धान खरीदी फल प्रभारी के उपस्थिति में आज कोरबा जिला कटघोरा के अग्रसेन भवन में आज जिला सहकारी समिति का चुनाव कराया गया जिसमें कटघोरा लेंस प्रबंधक श्री विनोद भट्ट को समिति द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किये गये है, जिसके कारण सहकारी समिति कर्मचारी संघ मे खुशी का माहौल देखा जा रहा है, साथ ही नए अध्यक्ष ने कहा कि किसान हित में अपने दायित्व को निभाते हुए सेवा करते रहेंगे, एवं कर्मचारी हित मे शासन प्रशासन से अपनी उचित मांगों को लेकर उठाते रहेंगे, इस चुनावी कार्यक्रम में कोरबा, पाली, कटघोरा, पोडीउपरोडा, करतला, सहकारी समिति कर्मचारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे जिसमें उपाध्यक्ष अशोक दुबे आनंद कौशिक नरेंद्र कश्यप प्यारेलाल साहू राजकुमार साहू जिला सचिव तुलेश्वर कौशिक सह सचिव राधेश्याम कश्यप जिला कोषाध्यक्ष अरुण कश्यप मीडिया प्रभारी चंद्रेश कश्यप तुलेश्वर कौशिक संगठन महामंत्री कमल दुबे अरुण इजावा ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा बंसीलाल प्रजापति पोडी उपरोड़ा राजेंद्र बिंदराज पाली लता सिद्धार कोरबा दुलीचंद धिवर करतला चंद्रशेखर केवट संरक्षक चंद्रेश कश्यप वेद प्रकाश वैष्णव प्रदीप अग्रवाल नर्मदा देवांगन डाकेश्वर पांडे उपस्थित रहे,,

जन जन की आवाज़