रायपुर :– राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर और मध्य भारत कड़ाके की ठंड और शीतलहर झेल रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ कि, तो कई जिसों में मशहूर हिल स्टेशनों से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में भीषण शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की स्थिति की भविष्यवाणी की है।दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश में ठंड का कहर जारी है।
हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए कई जिलो में स्कूलों को बंद करने और कक्षाओं के खुलने की समय-सारणी में भी बदलाव किए है। इसी बीच स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में दो दिन और कड़ाके की ठंड होनो की बात कही है।बात करें सरगुजा संभाग कि तो मौसम विभाग ने ठंड की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं बताया है कि संभाग में शीत लहर चलने की संभावना भी है। बात करें बस्तर संभाग कि तो यहां अगले दो दिन में 6 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरेगा। इशके साथ ही सभी संभाग में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा।
जन जन की आवाज़