HomeUncategorizedछ,ग कोरबा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

छ,ग कोरबा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

छ,ग आज डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री हेमन्तो मुखर्जी के निर्देशन में किया गया, जिसमें आदरणीया श्रीमती ज्योति अग्रवाल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज कोरबा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। प्राचार्य श्री हेमन्तो मुखर्जी द्वारा आदरणीय ज्योति अग्रवाल जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में आदरणीया जज महोदया द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया जिसमें लोकतंत्र के स्तंभों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। मोटर व्हीकल एक्ट तथा साइबर क्राइम के विषय पर छात्रों को जानकारी दी गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18 वर्ष से कम आयु तथा बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही शिविर के माध्यम से मैडम अग्रवाल द्वारा कई महत्वपूर्ण बातें विद्यार्थियों को बताया गया। प्राचार्य मुखर्जी तथा विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम के लिए विधिक टीम कोरबा को धन्यवाद दिया गया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read