कोरबा कटघोरा– पोडीउपरोडा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरसियां में स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालित है जिसमें लगभग 406 छात्राएं अध्यनरत हैं विद्यालय में छात्रों के कक्षाओं को लेकर कक्षा संचालन करने में भवन की कमी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
जबकि नवमी क्लास दो सेक्सन में हुआ है इसी तरह अन्य कक्षाएं भी बैठने के असुविधा के कारण अध्यापन कार्य बाधित हो रहा है प्राचार्य पुरुषोत्तम कवर ने बताया कि शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद का विद्यालय संचालन हेतु विद्यालय स्वीकृत है जो विगत 1 वर्ष अधूरा पड़ा है जिसके कारण कक्षाएं संचालन करने में भारी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है जिसकी जानकारी हमारे संस्था द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, अभिभावकों ने मांग की है कि अधूरे भवनो का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करते हुए विद्यालय को हैंडोवर किया जाए ताकि कक्षा विधिवत संचालित किया जा सके,,

जन जन की आवाज़