HomeUncategorizedगजराज बने यमराज !पहाड़ी कोरवा वृद्धा समेत 2 बैल की ले ली...

गजराज बने यमराज !पहाड़ी कोरवा वृद्धा समेत 2 बैल की ले ली जान,मची दहशत ,वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त

कोरबा। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में दंतैल हाथी ने कुचल कर पहाड़ी कोरवा महिला को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही दो बैलों को भी मार डाला। घटना बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत माखुरपानी के ग्राम गढ़कटरा की है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात की यह घटना है जहां पर हलाई बाई पहाड़ी कोरवा (75 वर्ष) अपने घर में सो रही थी कि इसी बीच दंतैल हाथी ने घर को तोड़ते हुए हमला कर वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही सुबह सरपंच एवं वन कर्मी घटनास्थल पहुंचे है।

बताया जा रहा है कि यह वही दंतैल है जिसने ग्राम रलिया, खैरभवना के बाद पाली क्षेत्र में ग्रामीण को मार डाला और विचरण करते हुए बालको वन परिक्षेत्र के जंगल में पहुंच गया है। हाथी के हमलों से वनांचल ग्रामों में निवासरत ग्रामीणों की जिंदगी महफूज करने वन अमला लगातार नाकाम हो रहा है। जिससे असमय ग्रामीण काल के गाल में समा रहे हैं । वन अमले के इस निकम्मेपन की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है ,जो आने वाले दिनों में वन विभाग के खिलाफ जन आंदोलन में परिवर्तित हो सकता है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read