HomeUncategorizedखबर का असर--- श्रम अर्थदन से संचालित आंगनबाड़ी को 11 दिन के...

खबर का असर— श्रम अर्थदन से संचालित आंगनबाड़ी को 11 दिन के भीतर मिली प्रशासनिक सुकृति,,,

छ,ग कोरबा पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जल्के के आश्रित ग्राम तेंदू टिकरा में विगत कई वर्षों से भारी संख्या में पंडों जनजाति के लोग निवास करते हैं, यह श्रमदानी समाज दर्जनों श्रमदान के कार्य कर चुके हैं, यह अपने मूलभूत सुविधाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन श्रमदान करके ही किया करते हैं, जिसके कारण श्रम दानी आंदोलनकारी बन चुके है,

ऐ जब शासन से मांगते मांगते थक जाते हैं, तब ये श्रमदान कर अपनी जरूरत पूरा करते हुए, शासन प्रशासन को एहसास करते हैं, पडो मोहल्ला वासी धन्नु पांडो ने बताया कि जल्के ग्राम पंचायत द्वारा विगत कई दशको से हमारे समाज के साथ छलावा किया जाता है जो आज हमारे मोहल्ले में प्राथमिक शाला संचालित है वह भी ऐसी खैराती में नहीं मिला है, उसके लिए भी आज से 30 वर्ष पूर्व हमारे समाज के लोगों द्वारा पंडो बच्चों के लिए पढ़ने के लिए निजी स्कूल खोलकर विद्यालय संचालक कराया गया था, उसके बाद में यहां पर शासन द्वारा उस प्राथमिक शाला को प्रशासनिक स्वीकृति मिली, हमारे मोहल्ले के किसी भी गली में पंचायत द्वारा एक भी सीसी रोड नहीं बनाया गया है, जनजाति समाज की महिला परमेश्वरी पंडो ने बताया कि हमें इन सरपंचों द्वारा लगातार ठगे जा रहे हैं, इनके द्वारा पट्टा दिलाने के नाम पर चार पांच बार कागजात जमा कराया जा चुका है, जमा किए हुए कागजों को कहां जाकर फेंकते हैं समझ से परे हैं, अभी चौथी बार का दस्तावेज को बताया गया कि जनपद कार्यालय में जमा किया गया है तब हम सभी पंडो परिवार के लोगों ने जनपद कार्यालय जाकर अपने कागजों को अपने सुपुर्द में लिया है, और नव पदस्थ सि ई ओ से मुलाकात के बाद हम सभी लोगों ने अपनी समस्या बताया, परमेश्वरी ने बताया कि सन 2000 से हमारे मोहल्ले में पूरी तरह शराब बंदी किया गया है अगर किसी को बनाते पाया गया तो ₹5000 की जुर्माना से दंडित करने का निर्णय लिया गया है, हम अपने समाज के हर कुर्तियां को धीरे-धीरे लगाम लग रहे हैं शिक्षा के अभाव में हमारे बच्चे मूल धारा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं जिस को गंभीरता से लेते हुए, हम लोगों ने श्रम धनदान कर अपने बच्चों की शिक्षा पोषण के लिए गांधी कुटीर में आंगनवाड़ी संचालन कराया था जिसे 11 दिन बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक सुकृति मिल गई है जिसके कारण पंडो परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read