कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आदतन बदमाश युवक द्वारा पुलिस वाहन में तोड़फोड़ और आरक्षक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्ली बोईदा की है, जहां डायल 112 टीम को मारपीट की सूचना पर बुलाया गया था।
नशे में धुत युवक ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक अनिल नायक शराब के नशे में धुत होकर गांव में उत्पात मचा रहा था। पहले उसने ग्रामीणों से मारपीट और गाली-गलौज की, जिससे परेशान होकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने जब आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उसने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दी और वाहन में मौजूद आरक्षक जितेंद्र रात्रै पर हमला कर दिया।
आरोपी को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया
पुलिस जवान ने बचाव में आरोपी को काबू में किया और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उसे वाहन में बैठाकर थाने लेकर आया। इस दौरान आरोपी द्वारा किए गए हमले और पुलिस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पुलिस जवान से मारपीट करता नजर आ रहा है।
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी अनिल नायक पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह आए दिन शराब के नशे में गांव में हंगामा करता है, जिससे घरवाले और ग्रामीण बेहद परेशान हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जन जन की आवाज़