कोरबा कटघोरा कोरबी—-जिले के सरहदी पुलिस चौकी कोरबी से 7 किलोमीटर की दूरी में बुढ़ापारा कुरथा ग्राम स्थित है जहां सोमवार शाम रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुढ़ापारा निवासी कृष्णापाडे गोलीबारी कर हमला कर घायल कर दिया, जिसकी बिलासपुर सिम्स में चल रही इलाज,
मिली जानकारी के अनुसार कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बुढ़ापारा के कृष्णा पांडे नामक अपने साथी रामकुमार के साथ एक मोहल्ले में गए थे। वहां से दोनों अपने घर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार हुए और जैसे ही मोटरसाइकिल को चालू कर उपसरपंच रामकुमार ने आगे की ओर बढ़ने लगा कि ठीक उसी समय पीछे की ओर से फटाका फूटने जैसी आवाज आई।
उपसरपंच रामकुमार ने सोचा कि बाइक से कोई पत्थर टकराया होगा और उत्सुकता वश जब पीछे की ओर देखा तो सह सवार साथी कृष्णा पांडे लहू लुहान नजर आया। उसके पीठ से खून बहता दिखा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायल को कटघोरा के अस्पताल लाया गया।
यहां प्रारंभिक उपचार के तत्काल बाद उच्च उपचार हेतु बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक के रीढ़ की हड्डी में गोली जैसा कुछ फंसे होने की बात डॉक्टर ने बताई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची। ग्रामीण युवक पर किसी ने गोली चलाई है या फिर छर्रा वाली बंदूक से हमला किया गया है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस के द्वारा मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। इस घटना के बाद से घटनास्थल के आसपास और ग्रामवासियों में भारी दहशत व्याप्त है।

जन जन की आवाज़