HomeUncategorizedकोरबा : कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा विधानसभा के 244...

कोरबा : कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा विधानसभा के 244 मतदान केंद्र तथा पाली तानाखार विधानसभा के 300 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना..

कटघोरा कोरबा– लोगसभा चुनाव को लेकर कोरबा लोकसभा के तीसरे चरण के महापर्व की तैयारी निर्वाचन विभाग ने की पूर्ण ,कोरबा जिले में दो जगहों से मतदाता कर्मियों को मतदान केंद्र आबंटित किया जा रहा है। तीसरे चरण के मतदान के लिए कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय को स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिला चुनाव नोडल अधिकारी संबित मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि, कटघोरा विधानसभा के 244 मतदान केंद्र तथा पाली तानाखार विधानसभा के 300 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री का वितरण कर दल को रवाना किया जा रहा है , कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दल को अलग अलग जगह रवाना किया गया ,कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में 1273 तथा पाली-तानाखार के लिए 1464 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read