कोरबा:सड़क पर राखड़ बिखेरते फर्राटे से दौड़ रहे हाइवा,,सड़क पर कीचड़ का आलम,,राहगीर परेशान…
कोरबा:अक्सर आपको सड़क पर राखड़ से भरे हाइवा दिख जाएंगे,जहां हाइवा से राखड़ सड़क पर गिरती रहती है और हाइवा फर्राटे भरता रहता है।लेकिन मजाल है इन हाईवो पर कोई कार्यवाही कर दे..? जी हाँ, कार्यवाही के अभाव में ये राखड़ भरे हाइवा रोजाना सैकड़ो की तादात में कोरबा की सड़कों पर दिख जाएंगे।जहां इन हाइवा में भरा राखड़ सड़को पर गिरता रहता है।सड़को पर बिखरा राखड़ बरसात के दिनों में अन्य वाहनों व राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बनता है।कई बार तो सड़क पर बिखरे राखड़ के कारण हादसे भी हो चुके हैं।जबकि राखड़ से भरे हाइवा चालको को पूरी व्यवस्था व नियमो का पालन करते हुए परिवहन करना होता है, लेकिन प्रसासन की लापरवाही के कारण हाइवा चालक बेफिक्र होकर मनमर्जी तरीके से राखड़ ढुलाई कर रहे हैं।
जानकारी अनुसार बालको राखड़ डेम से रोजाना सैकड़ो हाइवा राखड़ भरकर कटघोरा होते हुए चोटिया की ओर जाते हैं।इस दौरान राखड़ से भरे हाइवा से सड़क पर राखड़ गिरती रहती है जो राहगीरों व अन्य वाहन चालकों के लिए मुसीबत का कारण बनती है।हाइवा चालक राखड़ भरते समय नियमो का पालन नही करते और ओवरलोड भरकर सड़क पर राखड़ से भरे वाहन को फर्राटे से दौड़ाते है इस दौरान हाइवा से राखड़ गिर कर सड़क पर बिखर जाती है।सूखे दिनों में राखड़ से उड़ने वाली धूल लोगो का जीना दूभर करती है और बरसात के दिनों में राखड़ कीचड़ में तब्दील हो जाती है जिस कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
एक बात समझ से परे है ये राखड़ से भरे वाहन कई पुलिस थानों से गुजरकर अपने गंतव्य तक पहुँचते है लेकिन मजाल है इन पर कोई कार्यवाही कर दे..? सूत्र बताते हैं कि इनकी सेटिंग तगड़ी है जिस कारण ये सड़कों पर राखड़ बिखेतरे हुए फर्राटे से दौड़ रहे हैं।वहीं इनके द्वारा सड़क पर बिखेरी गई राखड़ से कोई हादसा सामने आया तो क्या ये उसकी जिम्मेदारी लेंगे..? कई बार तो आलम ये होता है कि आगे राखड़ भरे हाइवा फर्राटे भरते रहते हैं और पीछे वाहन चालक हाइवा से गिरती राखड़ से हलाकान रहते हैं, सड़क पर उड़ती राखड़ मोटरसाइकिल चालको के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होती है इस दौरान कई दफा तो मोटरसाइकिल चालक अपना बेलेंश खो बैठते हैं या उन्हें रुकने पर विवश होना पड़ता है।
पुलिस विभाग को जरूरत है कि नियमो को ताक पर रख कर राखड़ ढुलाई में लगे हाइवो पर कार्यवाही करनी चाहिए,ताकि सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों व अन्य वाहन चालकों को मुसीबतों का सामना ना करना पड़े।हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देश में पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

जन जन की आवाज़