कटघोरा– पोडीउरोडा विकासखंड के ग्राम पंचायत का दौरा कर शासन के मूलभूत योजनाओं को बताते हुए, दिनांक 01/10/2023 को ग्राम पंचायत कुटेशर नगोई में पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, ने पांचों पंचायत के प्रत्येक पंचायत से चयनित दस- महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य फुलेश्वरी महंत सरपंच अनिता ओड़े कुटेशर नगोई, मनोज बाई कंवर अमलडीहा ,रतन कुवंर अमझर ,छत्रपाल कंवर बरतराई, स्निग्ध मिंज तुमान, की उपस्थिति रहें,,
जन जन की आवाज़