HomeUncategorizedकवर्धा में सड़क हादसे में 19 बैगा आदिवासियों की मौत पर हाईकोर्ट...

कवर्धा में सड़क हादसे में 19 बैगा आदिवासियों की मौत पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान,पीआईएल के माध्यम से सुनवाई

बिलासपुर— छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कुकदूर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 19 बैगा आदिवासियों की मौत के मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। आने वाले दिनों में इस मामले पर पीआईएल के माध्यम से सुनवाई होगी।

बता दें कि कबीरधाम जिले के बाहपानी गांव में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हुई थी। सभी मृतक सेमरहा गांव के थे। सभी पिकअप में सवार होकर तेंदू पत्ता तोड़ने जा रहे थे तभी बीच में पिकअप गहरी खाली में गिर गई थी।

हालांकि घटना के बाद सरकार ने मृतकों के परिवार को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। घटना को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि घायलों के बेहतर उपचार के निदेश दिए हैं। हर संभव मदद के लिए सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी हुई है। इस पूरे घटना की सघनता के साथ जांच कराई जाएगी।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read