HomeUncategorizedकटघोरा साईं मंदिर समिति द्वारा विशाल साईं पालकी यात्रा 28 नंबर को,...

कटघोरा साईं मंदिर समिति द्वारा विशाल साईं पालकी यात्रा 28 नंबर को, दर्जनों झांकियों के साथ नगर भ्रमण,,

कोरबा कटघोरा, छ,ग कोरबा जिला के अध्यात्मिक नगरी कटघोरा में विगत कई वर्षों से शिरडी वाले साईं बाबा जी का मंदिर विराजमान है जहां प्रतेक वर्ष विशाल साईं पालकी यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसे लेकर साईं मंदिर समिति द्वारा बैठक अहुत गई थी जिसमे सर्वसहमति से 28 नवंबर दिन गुरुवार को पालकी यात्रा का आयोजन करने का लिया गया, इसके अलावा मंदिर प्रबंधन को लेकर विश्रित चर्चा की गई, साथ ही दर्जनों झांकियों के टीम को लेकर विभिन्न जिलों से संपर्क करने की बात कही गई है, बैठक उपस्थित घनश्याम अलवानी, रामेश्वर पटेल, राम विशाल जयसवाल, अजय श्रीवास्तव, भारत भूषण साहू, ईश्वर जायसवाल, विनोद जायसवाल, मानिक विश्वास, भारत गुप्ता, रंजीत यादव, के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read