HomeUncategorizedकटघोरा राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता हुआ संपन्न, दुर्ग भिलाई के प्रतिमा ग्रुप...

कटघोरा राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता हुआ संपन्न, दुर्ग भिलाई के प्रतिमा ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार पर किया अपना नाम,

कोरबा कटघोरा– छ,ग कोरबा कटघोरा में डांस प्रतियोगिता का महासंग्राम का आयोजन हुआ संपन्न, जिसमें जिले के कोने-कोने से होन हर कलाकारों ने खूब पसीना बहाया एवं अपने अनेक विधाओ अपनी प्रस्तुति दी जिसमें कटघोरा नगर के अलावा आसपास के दर्शकों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कलाकारों के प्रतिभा को देखा साथ ही क्षेत्र वासियों ने उन कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए खूब ताली बजाई, कार्यक्रम प्रारंभ शाम 8:00 बजे से कर दी गई थी मुख्य अतिथि विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल जी की धर्मपत्नी शांति देवी जी के गर्मियों मय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुरूआत किया गया

जिसमें जिला महामंत्री संजय शर्मा छोटेलाल पटेल एवं साथ में आए अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में साई समिति के कार्यों का बखान करते हुए उन्होंने निरंतर इसी तरह कार्यक्रम करने की बात कही, कार्यक्रम गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरी रात अपने गति मे चला रहा सुबह 6:00 समापन के बाद निर्णायक मंडल द्वारा इनाम की घोषणा की गई, समिति सदस्य राम विशाल जायसवाल ने बताया कि निर्णय की बारीकी को ध्यान में रखते हुए अनुभवी निर्णायकों का चयन किया गया था जिसमें कोरबा से कोरियोग्राफर विनोद एवं सुशील कुमार के अलावा गणेश रामचंद्रा, रामेश्वर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिन्होंने अपना अंतिम निर्णय सुनाते हुए प्रथम ग्रुप डांस में प्रतिमा दुर्ग भिलाई सामूहिक ग्रुप को ₹11000 नगद का प्रथम पुरस्कार दिया गया, दूसरा पुरस्कार सामूहिक ग्रुप एमजी के खाते में गया, तीसरा इनाम आइडल डांस ग्रुप, चौथा इनाम शिवानी ग्रुप लैलूंगा, दा बदमाश ग्रुप को पांचवे पुरस्कार से सम्मानित किया गया, फनी बॉय कोरबा को छठवा स्थान प्राप्त हुआ, शहजाद ग्रुप जांजगीर चांपा सातवें नंबर पर रहे, जानवी बलौदा बाजार को आठवां स्थान मिला, अमेजिंग डांस ग्रुप 9 वे नंबर पर रहे, इसी तरह एकल युगल नृत्य में माया के बधना जांजगीर चंपा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जेनी डांस ग्रुप को दूसरा स्थान, सुहाना को तीसरा स्थान, एवं राधा राहुल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ,, कथक नृत्य में पहला स्थान धम्या जोशी, दूसरा कु, शिवन्या, और तीसरा स्थान शारदा बिलासपुर को प्राप्त हुआ, आपको बता दें साई सेवा समिति द्वारा अयोजित कार्यक्रम के इंतजार में जिले के कोने-कोने के कलाकार 25 अगस्त को भारी संख्या में इकट्ठे होकर अपनी प्रतिभाओ का छटा बिखेरते है प्रतिभागियों में ऐसा जोश जुनून रहता है जो सैकड़ो किलोमीटर दूर रास्ता तय कर आकर कटघोरा के इस पवित्र मंच पर अपने प्रतिभाएं दिखा कर अपनी थकान मिटाते हैं, प्रतिभागियों ने बताया कि कटघोरा का यह मंच हर वर्ष खूबसूरती की ओर है, आयोजक समिती द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से मंच व्यवस्था एवं भोजन व्यवस्था किया करते हैं, हमें इनाम मिले चाहे ना मिले लेकिन इस मंच में सम्मान पूर्वक स्थान प्राप्त कर लेने से ऐसा जान पड़ता है कि हमें हमारा यहां आना सार्थक हो गया, कार्यक्रम का संचालन एलाउंसर रोशन यादव के द्वारा किया गया, उपस्थित घनश्याम आडवाणी, गोवर्धन साहू, राजेश विश्वकर्मा, राजेंद्र टंडन, विनोद जायसवाल, रामकुमार साहू, अजय श्रीवास्तव, मुकेश गोयल, बृहस्पति बरेट, पार्षद लक्ष्मी गर्ग, सत्येंद्र तंवर, अमृतलाल राजपूत एवं समस्त नगर वासियों का विशेष योगदान रहा

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read