कटघोरा भाद्रपद के बुरी छाया को आंख दिखाते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना कर बहनों ने भाइयों के कलाई में बांधी राखी,,
छ,ग कोरबा कटघोरा– इस बार बहनों ने भाद्रपद की बुरी छाया को आंख दिखाते हुए अपने भाइयों के कलाइयों में उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना कर राखी बांधी है यह त्यौहार रक्षा बंधन, या राखी, भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यह प्रतिवर्ष श्रावण मास (सावन माह) की पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा दिवस) पर पड़ता है। इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा करने, उन्हें प्यार करने और बिपरीत स्थिति में उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयारी रहने की वचन देते हैं।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
जयसवाल परिवार की बहन कामना जायसवाल ने अपने टीम के साथ राम सेवा समिति कटघोरा के भाई कमलेश शर्मा एवं भाई अरुण जोशी के कलाई में राखी बांधी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की, इसी तरह वी के कुसुम दीदी ने मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद जायसवाल प्रमोद अभिषेक निखिल जयसवालएवं भजन गायिका लक्ष्मी बहन उनके कलाइयों में बांधी राखी,
कटघोरा के रामपुर में संचालित एस्पायर संस्था द्वारा आवासीय बालिका छात्रावास में ब्रह्मकुमारी प्रजापति के बहनों द्वारा बच्चों को बांधी गई राखी,
![]()
![]()
![]()
ब्रह्मकुमारी प्रजापति के बहनों ने अप जेल कटघोरा के बेचारा धीन कैदियों को बांधी राखी,,
कोरबा जिले के उपजेल कटघोरा में कल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बहनो नें रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों ने जेल कर्मचारियों सहित तमाम कैदियों को भी राखी बांधी।इस अवसर पर जेलर सीमा उरांव ब्रह्माकुमारीज की कटघोरा क्षेत्रीय संचालिका कुसुम दीदी आशा दीदी रामेश्वरी दी की अगुवाई में ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बांधी। बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर सकारात्मक जीवन जीने का संकल्प दिलाया। ब्रह्माकुमारी सुमन बहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था में रक्षाबंधन का त्योहार मूल्य और आत्मीय मर्यादाओं के बंधन में बंदकर मानवता की सेवा के दिवस के रूप मे मनाया जाता है। मर्यादाओं का बंधन मनुष्य जीवन में रोग, शोक और विकारो मुक्त कर देता है। मन निर्मल विकारों से मुक्त हो जाता है। यह पर्व मनुष्य आत्माओं को उच्च नैतिक मर्यादाओं के बंधन में बंद कर सर्वनारी जगत की रक्षा करने का दिव्य संदेश देता है।
बी के कुसुम ने राखी का महत्व बताया तिलक लगाना मतलब आत्मिक स्मृति, राखी बांधना मतलब भगवान हरपल रक्षा करे,, मिठाई खिलाना मतलब मुख से मीठे बोल बोलना,, गिफ्ट लेने में सबसे अपनी एक कमी भगवान को दी .चाहे गुस्सा , चाहें झूठ बोलना ,,लड़ाई झगड़ा आदि।

जन जन की आवाज़