HomeUncategorizedकटघोरा : थाना प्रभारी ने ली ढाबा संचालकों की बैठक.. सीसीटीवी लगाने...

कटघोरा : थाना प्रभारी ने ली ढाबा संचालकों की बैठक.. सीसीटीवी लगाने दिए सख्त निर्देश.. शराब पिलाये व बेचने पर होगी कड़ी कार्यवाही.

कटघोरा : थाना प्रभारी ने ली ढाबा संचालकों की बैठक.. सीसीटीवी लगाने दिए सख्त निर्देश.. शराब पिलाये व बेचने पर होगी कड़ी कार्यवाही.

कटघोरा : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में अवैध कार्यों पर लगाम लगाने अथक प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमार्ग पर स्थित ढाबा, होटलों व रेस्टारेंट में अनिवार्य सीसीटीवी कैमरा लगाने व अवैध शराब बेचे जाने पर कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है और कई मायने में यह प्रयास सफल भी होता दिख रहा है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी द्वारा आज कटघोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ढाबा संचालकों की थाना परिसर में अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कटघोरा से बिलासपुर मार्ग, कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग तथा कटघोरा से कोरबा मार्ग पर स्थित ढाबा संचालक शामिल हुए

बैठक में कटघोरा के काके ढाबा, अनूप ढाबा, तिवारी ढाबा, नायक ढाबा, ग्रीन वेज ढाबा, पंजाब ढाबा, पंजाब फैमिली ढाबा, बॉबी ढाबा, कंचन ढाबा के संचालक मौजूद रहे।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read