HomeUncategorizedकटघोरा तहसील दुर्गा उत्सव समिति की प्रथम बैठक हुई संपन्न,,

कटघोरा तहसील दुर्गा उत्सव समिति की प्रथम बैठक हुई संपन्न,,

कोरबा कटघोरा– तहसील दुर्गा उत्सव समिति कटघोरा में सोमवार संध्याकालीन तहसील प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें दुर्गा उत्सव को लेकर उपस्थित सदस्यों द्वारा अनेक विषयों पर चर्चा की गई,  सर्वप्रथम शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा उत्सव के संचालक को लेकर चर्चा किया गया, एवं कार्यक्रम के दौरान गरबा नृत्य के संचालन पर चर्चा की गई, उसके अलावा पिछले वर्ष का हिसाब देते हुए कोषाध्यक्ष राम विशाल जायसवाल ने बताया कि बीते वर्ष जरूरत के सामग्रियों को विधिवत लेनदेन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया था, इस वर्ष जल्द ही राशि कलेक्शन को लेकर जोर दिया जाएगा जिसमें अब तक मूर्ति कार को भुगतान किया जा चुका है, टेंट वाले का एडवांस कर दिया गया है, एवं अन्य व्यवस्था पर बात की जा रही है बैठक मे उपस्थिति कामता सिद्धार्थ, पवनदास, विनोद भट्ट, कमलेश राव, आकाश यादव, विनोद जायसवाल, आभास गोस्वामी, ननकी देवांगन, राम आधार कुंडे, शिवशंकर जायसवाल, प्रह्लाद जायसवाल, दीपक वैष्णव, दीपक कुमार, अंकित तिवारी संतोष साहू आशीष, सौरभ कुंडे, गौतम मलिक, उपस्थित रहे,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read