HomeUncategorizedकटघोरा गुरु शिष्य परंपरा को याद करते हुए साई मंदिर प्रांगण में...

कटघोरा गुरु शिष्य परंपरा को याद करते हुए साई मंदिर प्रांगण में आधा दर्जन गुरुओं का किया गया सम्मान,,

कटघोरा गुरु शिष्य परंपरा को याद करते हुए साई मंदिर प्रांगण में आधा दर्जन गुरुओं का किया गया सम्मान,,

कटघोरा– गुरु पूर्णिमा के पावन असर पर गुरुओं को अग्रिम सम्मान करते हुए मेला ग्राउंड स्थित साई मंदिर प्रांगण में आधा दर्जन से अधिक गुरुओं का किया गया सम्मान, जिसमें उपस्थित गुरुजनों ने अपने उद्बोधन में गुरु शिष्य परंपरा की व्याख्या करते हुए बताया कि यह परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है महाभारत काल में एकलव्य ने अपना अंगूठा काटकर गुरु दक्षिणा के रूप में दिया था, साई मंदिर समिति के सदस्यो के द्वारा उपस्थित अतिथियों का चंदन बंधन लगाकर एंव फूल माला शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मे श्री सुशील कुमार सिंह जी दिलीप बिल्डकॉन जीएम साहब श्री भारत भूषण साहू जी श्री रमन बंजारे जी श्री के एल बरेट श्री कार्तिक पाल जी मूर्तिकार एवं साईं समिति सदस्य श्री शंकर गर्ग श्री मुरली मनोहर दुबे श्री अमृतलाल राजपूत जी आदित्य साहू जी ईश्वर जायसवाल जी धर्मेंद्र ठाकुर जी भारत गुप्ता जी रतन परसवानी श्री घनश्याम अल्बानी श्री जोहन बरेट श्रीमती कामना जायसवाल श्रीमती आभा दुबे श्रीमती बृहस्पति बारेठ जी श्री विनोद जायसवाल जी श्रीमती सीमा बरेट राम विशाल जायसवाल लक्ष्मी यादव राम भगत जायसवाल कैलाश जायसवाल, उपस्थित रहे,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read