कटघोरा—- कॉलेज छात्रों के फ्रेंड्सहेर पार्टी के समापन के बाद, प्रकट हुए नाराज रेस्क्यू कर पकड़ जंगल में छोड़ा गया, देखें वीडियो,,
कोरबा कटघोरा— दिनांक 5 अक्टूबर को मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा के छात्रों द्वारा फ्रेंड्सहेर पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्राओं का उत्साह वर्धन के उद्देश्य हर वर्ष किया जाता है, बी ए अंतिम वर्ष के छात्र लक्की जायसवाल ने बताया कि हमारे द्वारा इस वर्ष बी एसए नल ऑफिस रोड स्थित मांगलिक भवन डॉ भीमराव अंबेडकर भवन में कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें सैकड़ो छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए अपने प्रतिभाओं की प्रस्तुति दी साथ ही अन्य विभिन्न कार्यक्रम शामिल रहा, कार्यक्रम के समापन के बाद अचानक मांगलिक भवन में एक जहरीला सांप की होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसको लेकर अफरा तफरी मच गई, स्नेक रेस्क्यू केशव जायसवाल को बुलाया गया उसके पश्चात उन्होंने रेस्क्यू आरंभ कर गेहुआ सर्प को अपने कब्जे में कर लिया तत्पश्चात सर्प को डब्बे में भरकर जंगल में छोड़ दिया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली,,,,

जन जन की आवाज़