कोरबाकटघोरा— जांजगीर चांपा जिले के पाच मौत के बाद आज उसी तरह कोरबा जिला के कटघोरा मे जहरीली गैस की बात कही जा रही है, जुराली के कापूबहरा स्कूल के पीछे में चार लोगों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण कुएं में गिर गया
उसे बचाने के लिए उसकी बेटी भी कुएं में कूद गई ।इसके बाद परिवार के ही दो अन्य सदस्य भी कुआ में उतरे लेकिन सभी की मौत हो गई.चार लोगों के मौत की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं कलेक्टर और एसपी मौका ए वारदात पर पहुंचकर प्रभावित परिवार से चर्चा कर रहे हैं।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौके पर उपस्थित रहे, पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है। प्रदेश के जांजगीर-चांपा कटघोरा जुराली की घटना को लेकर प्रदेश के मुखिया विष्णुसाय ने गहरी दुख संवेदना व्यक्त करते हुए सभी मृत परिवारों को चार-चार लाख रुपए की सहायता रशि देने की बात कही है,,

जन जन की आवाज़