एन टी पी सी महाप्रबंधक को लिखा पत्र, धनरास राखड़ डेम में ट्रांसपोर्टर की मनमानी पर कार्रवाई का किया मा॑ग
कोरबा कटघोरा– विधानसभा क्षेत्र कटघोरा भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय विधायक श्री प्रेमचंद पटेल को राखड की समस्या को लेकर अवगत कराया की ग्राम धनराज में राखड ट्रांसपोर्टिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रबंधन द्वारा ट्रैकों से परिवहन कराया जाता है जो की ओवरलोडिंग के कारण पूरे सड़क भर राखड गिरता हुआ जाता है जिसके कारण बाइक चालक एवं पद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि नियम के अनुसार सभी वाहन में पाल ढककर परिवहन करना सुनिश्चित किया गया है, प्रबंधन कि गैर जिम्मेदाराना रवैया से गंभीर घटना हो सकती है जिसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल ने संबंधित प्रबंधन को रखड़ डैम में लगे ट्रैकों के समुचित जिम्मेदारी के साथ पाल ढककर परिवहन करने की बात कही है साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर शक्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही एसडीएम कटघोरा एवं कलेक्टर कोरबा को उचित कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है,,

जन जन की आवाज़