HomeUncategorizedउदयकिरण समेत तीनो आईपीएस PHQ अटैच.. दोनों एडिशल एसपी को भी एक...

उदयकिरण समेत तीनो आईपीएस PHQ अटैच.. दोनों एडिशल एसपी को भी एक ही रैंक, देखें आदेश

 

 

रायपुर: केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के तीन आईपीएस अफसर और दो राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को पद से हटाते हुए उन्हें चुनावी कामकाज से पृथक करने का आदेश जारी कर दिया था। वही अब आईपीएस यू उदयकिरण समेत हटाए गये सभी पुलिस अफसरों को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। सभी अफसरों को एआईजी यानी सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read