कोरबा कटघोरा— कोरबा जिला के कटघोरा में विगत सात दिवस से लगातार अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक गौरंगी गौरी जी के मुखारविंद से कृषि उपज मंडी कटघोरा के प्रांगण में अपने मधुर संगीत के साथ श्रवण कराया जा रहा है,
जिसका आज विश्राम दिवस है पूज्य देवी गौरी ने बताया कि यह मनुष्य का तन बहुत ही त्याग तपस्या के बाद उस जीव को प्राप्त होता है लेकिन धरती में आते हैं
सिंह लोभ माया मोह के आगोश में फंसकर अपने मूल कर्मों को भूल जाया करते हैं, साथ ही कटघोरा वासीयो को धन्यवाद करते हुए जिन्होंने भारी संख्या में उपस्थित होकर कथा का श्रवण किया एंव दूर दराज से आए ग्रामीण जनों को उन्होंने अंतरात्मा से आशीर्वाद दी, और कहा की परमपिता परमेश्वर के आदेश का पालन करते हुए
कटघोरा की इस धारा में यह कथा संभव हो सका, यहां से वापसी पश्चात पुनः इंग्लैंड में कार्यक्रम निर्धारित है उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए यह कथा बहुत ही प्रेरणादायक है इसे जिसने ग्रहण कर लिया उसका बेड़ा पार निश्चित होगा, साथ ही जजमान परिवार एवं र्सोता समाज को धन्यवाद करते हुए बेहतरीन व्यवस्था को लेकर उन्हें धन्यवाद किया,
आपको बता दें कि इस कथा में कटघोरा नगर के सभी वर्गों के लोगों ने कथा श्रवण किया इसके अलावा मुस्लिम समाज से फारुख भाई ने भी गौरी देवी जी का सराहना किया, आज कथा का विश्राम दिवस है जिसको लेकर श्रोर्ताजन भारी संख्या में उपस्थित होने की संभावना है, कल एक महीला भक्ता का मंगलसूत्र कथा पंडाल से निकलते वक्त धक्का मुख कर किसी ने खींच लिया था, जबकि पूर्व में जन जन की आवाज न्यूज़ के द्वारा इस तरह घटनाओं का स्मरण कराया गया था, आज अंतिम दिवस है अपने तथा अपने आभूषणों का ध्यान रखें, आपको पुनः स्मरण कर दें की 17 जुलाई से लेकर अनवरत चलते हुए कल 24 जुलाई दिन बुधवार को पूर्णआहुति साहसधारा कर कथा संपन्न कराई जाएगी,,,

जन जन की आवाज़