नई दिल्ली :- मौसम विभाग ने अगले दो महीने भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है। ऐसे में गर्म हवाएं लोगों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है। केवल इतना ही नहीं, यह आंखों के लिए भी प्रॉब्लम्स खड़ी कर रही है। ऐसे में जरा सी भी लापरवाही आपके आंखों को खराब कर सकती है, क्योंकि गर्मी के दिनों में चलने वाली हीट वेव के कारण आंखें ड्राई हो जाती है, जिससे उन्हें बहुत सी तकलीफ हो से होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा, खुजली, जलन, आंखों से पानी आना, इत्यादि समस्याओं से लोगों को गुजरना पड़ता है। जिसके लिए वह डॉक्टर से संपर्क करते हैं, लेकिन यदि आप गर्मी के मौसम में अपनी रूटीन को कुछ इस तरह तैयार करें, जिससे आपकी आंखों की करे हो सके, तो आपको इन सारी समस्याओं से नहीं गुजरना होगा। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप भी अपनी आंखों को हेल्दी रख सकते हैं।बता दें कि आंखें शरीर का अत्यंत संवेदनशील अंग होती हैं, जिसका गर्मियों में खास ख्याल रखना होता है। इन दिनों चलने वाली गर्म हवाएं, धूल-मिट्टी और प्रदूषण आंखों के लिए नुकसानदायक होती है।

जन जन की आवाज़