रायपुर — प्रदेश में जल्द मौसम बदलने वाला है। नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में चार दिन तक मौसम खराब रहेगा। मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश देखी जाएगी। इस दौरान 40 से 50 की स्पीड में तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आंधी बारिश के बाद तापमान में कमी आएगी। इससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि कुछ जिलों में लू चलने का भी अलर्ट है जिसमे तेज तुफान के साथ भारी बरीश होने की सभवना है जिले के जांजगीर-चांपा कोरबा बिलासपुर रायपुर अंबिकापुर भरतपुर जिला जि पी एम शहीत दर्जनों जिले मेंअसर रहेगा,
मौसम विभाग के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों पर केंद्रित है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों पर एक्टिव नजर आ रहा है। एक वेदर सिस्टम मराठवाड़ा और आसपास के इलाकों पर भी बना हुआ है। इन वेदर सिस्टम का प्रभाव उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत पर भी पड़ रहा है। खासतौर पर मध्य प्रदेश में इसका तगड़ा असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने आठ और नौ मई को जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, खरगोन, छतरपुर, रीवा जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मैहर, बालाघाट समेत 13 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से झारखंड और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

जन जन की आवाज़