प्रेस क्लब बांकी मोंगरा में भी बीजापुर में शहीद जवानों एवं दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्रकार को मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से दी श्रद्धांजली
कोरबा, 06 जनवरी 2025 बीजापुर केकोरबा, 06 जनवरी 2025 से पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ के पत्रकारों में बेहद आक्रोश देखा जा रहा है। मुकेश की बड़ी बेरहमी से की गई थी. उनके सिर पर चोट के 15 निशान मिले हैं. जबकि लीवर के चार टुकड़े, गर्दन टूटी हुई और हार्ट फटा हुआ पाया गया है. इतना ही नहीं बॉडी की 5 पसलियां भी टूटी हुई थीं.

ये कहना गलत नहीं होगा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं. ये एक पत्रकार पर नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर
हमला है । छत्तीसगढ़ में निर्भीकता और निष्पक्षता से पत्रकारिता करना अब खतरे से खाली नहीं है। छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर शीघ्र प्रभावशाली कदम उठाने की अपील की है। इसके लिए पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है।

जन जन की आवाज़